Justice hima Kohli: आपातकालीन मध्यस्थता को बढ़ावा देने और विनियमित करने के लिए कदम उठाए जाएं.

उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यामूर्ति हिमा कोहली ने कहा है कि आपातकालीन मध्यस्थता के लिए देश में काफी संभावनाएं हैं और विधायिका को इसे बढ़ावा देने व विनियमित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 February 2023, 12:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश न्यामूर्ति हिमा कोहली ने कहा है कि आपातकालीन मध्यस्थता के लिए देश में काफी संभावनाएं हैं और विधायिका को इसे बढ़ावा देने व विनियमित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

न्यायमूर्ति कोहली ने ‘दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकालीन मध्यस्थता (ईए) विवादों को दूर करने के लिए एक त्वरित व उचित समाधान प्रदान करती है और यह देरी व खर्चों को कम करने में मदद कर सकती है।

उन्होंने कहा, “ईए के लिए भारत में काफी संभावनाए हैं... इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह भारत में ईए के वास्ते कानून बनाने, बढ़ावा देने और विनियमित करने के लिए कदम उठाए। इसमें मध्यस्थता और सुलह अधिनियम में संशोधन, मानक प्रक्रियाओं की शुरुआत, एक समर्पित ईए ट्रिब्यूनल की स्थापना, ईए के लाभों के बारे में जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना शामिल हो सकता है।”

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र द्वारा आयोजित ‘दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड’ बृहस्पतिवार से दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहा है और रविवार को समाप्त होगा।

 

Published : 
  • 19 February 2023, 12:43 PM IST

Related News

No related posts found.