अयोध्या मामले में मध्यस्थता की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित..सभी पक्षों से मांगे नाम
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रखा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रखा है।
Supreme Court reserves order on the issue of referring Ram Janmabhoomi-Babri Masjid title dispute case to court appointed and monitored mediation for “permanent solution”. pic.twitter.com/JoC907Mgcm
यह भी पढ़ें | अयोध्या मामले पर फिर मिली नई तारीख, अगली सुनवाई 29 जनवरी को, SC में नई पीठ का होगा गठन
— ANI (@ANI) March 6, 2019
सुनवाई के दौरान जस्टिस एसए बोबड़े ने कहा है कि ये मामला जमीन से नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसका हल आपसी सहमति से ही निकलना चाहिए। मस्जिद पक्ष मध्यस्थता की बात मानने के लिए तैयार है, हालांकि हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया है।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, जानिए पूरी खबर..
वहीं सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षकारों से कहा है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाना चाहते हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से आज ही मध्यस्थों के नाम सुझाने के लिए कहा है।