बैकफुट पर भाजपा, पार्टी के पल्ला झाड़ने के बाद साध्वी ने मांगी माफी
अभिनेता कमल हासन के पहले हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने उनसे पल्ला झाड़ लिया था। अब साध्वी ने भी अपने बयान को गलत बताया है।