बैकफुट पर भाजपा, पार्टी के पल्‍ला झाड़ने के बाद साध्‍वी ने मांगी माफी

डीएन ब्यूरो

अभिनेता कमल हासन के पहले हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने उनसे पल्‍ला झाड़ लिया था। अब साध्‍वी ने भी अपने बयान को गलत बताया है।

साध्‍वी प्रज्ञा (फाइल फोटो )
साध्‍वी प्रज्ञा (फाइल फोटो )


भोपाल: नाथूराम गोडसे को देशभक्‍त बताने वाली टिप्‍पणी को लेकर अब साध्‍वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली है। रात को एक बजे उन्‍होंने ट्वीट कर माफी मांगी, उन्‍होंने लिखा 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं'। 

 गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं इसी दौरान उन्‍होंने कमल हासन के हिन्‍दू आतंकवादी  बयान के विरोध में आया था। कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्‍दू आतंकवादी करार दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ था। 

उनके बयान पर बवाल खत्‍म होता उससे पहले भाजपा नेता साध्‍वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्‍त बता दिया। जिसके बाद से विपक्षी भाजपा पर पूरी तरह से प्रहार कर रहे हैं। ज्ञात हैं कि साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। जिसके बाद भाजपा ने उनके बयान से पल्‍ला झाड़ लिया था। 

अब साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर ट्वीटर पर माफी मांग ली है। रात को 1 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।' 










संबंधित समाचार