लखनऊ में बोले सिंचाई मंत्री, किसानों को खेतों की सिंचाई के लिये मिलेगा पर्याप्त पानी
यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश सरकार की सिंचाई नीति को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि मृतप्राय नदियों और जलाशयों को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भूमिगत जलस्तर बढ़े और किसानों को खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा सके।