Uttar Pradesh: 'देख लूंगा मंत्री को भी' बाइक से गाड़ी टकराने पर सिपाही ने भाजपा नेता को बोले अपशब्द, हुआ निलंबित

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता से कहासुनी के दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में मंगलवार को एक सिपाही को निलम्बित कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी सिपाही रोबिन सिंह
आरोपी सिपाही रोबिन सिंह


बरेली: बरेली जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता से कहासुनी के दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में मंगलवार को एक सिपाही को निलम्बित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर सिरौली स्टैंड के पास भाजपा युवा मोर्चा श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुराग पांडेय कुछ खा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से आई पुलिस की डायल 112 सेवा की कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर पांडेय और सिपाही रॉबिन सिंह के बीच कहासुनी हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।

अग्रवाल ने बताया कि वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने सिपाही से कहा कि वह उनकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से करेंगे। इस पर सिपाही ने मंत्री के खिलाफ कथित अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी।

अग्रवाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने सिपाही को आज सुबह निलम्बित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।










संबंधित समाचार