यूपी में गोबर से बनेगी सीएनजी, किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ, इस जनपद में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अब गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिये सरकार किसानों से गोबर की खरीद करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में गोबर से बनेगी सीएनजी (फाइल फोटो)
यूपी में गोबर से बनेगी सीएनजी (फाइल फोटो)


बरेली: उत्तर प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राज्य में गोबर से सीएनजी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए किसानों से डेढ़ रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीद जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मॉडल के रूप में बरेली को चुना गया है।

यूपी के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री ने सोमवार को कहा कि अब किसानों के घर पर ही पशुओं का इलाज संभव हो पाएगा, प्रदेश सरकार जल्द ही सभी जिलों में वेटनरी मोबाइल सेवा शरू करने जा रही है।

किसान हेल्पलाइन नम्बर 1862 डायल कर वेटरनरी मोबाइल सेवा का लाभ ले सकता है।

इस वेटनरी मोबाइल सेवा में प्रत्येक गाड़ी में एक डॉक्टर, दो कंपाउंडर और एक ड्राइवर रहेगा। फोन आने पर ये लोग मौके पर जाएंगे और पशु का उपचार करेंगे, अगर जरूरत होगी तो पशु को अस्पताल ले जाने की भी सुविधा होगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार