महराजगंज में सिंचाई विभाग के डकैत इंजीनियरों का काला-कारनामा, करोड़ों खर्च फिर भी टूटा महाव नाला, कई गांवों में घुसा पानी
महराजगंज से एक और बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही और डकैती सामने आयी है। महाव नाले के नाम बीते महीनों में दो करोड़ से अधिक खर्च कर दिये गये फिर भी यह बंधा पहली बारिश भी नही झेल पाया और बंधा टूट गया जिससे आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया है। लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। एक्सक्लूसिव खबर..