Crime News: डकैतों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 13 सदस्यों को किया गिरफ्तार, जानिये कुख्यातों के कारनामे

पुलिस ने डकैतों के एक अंतर-जिला गिरोह के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण के साथ ही अन्य चीजें बरामद की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 June 2023, 5:05 PM IST
google-preferred

भवानीपटना: पुलिस ने डकैतों के एक अंतर-जिला गिरोह के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण के साथ ही अन्य चीजें बरामद की हैं। एक अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने ये गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक अभिलाष जी ने कहा कि गिरोह के कुछ सदस्यों ने बोलांगीर जिले के सैंतला में एक व्यापारी से संपर्क किया था जो आभूषणों की दुकान खोलने वाला था।

उन्होंने कहा कि व्यापारी उन लोगों से सोना खरीदने के लिए तैयार हो गया था।

बदमाशों ने सोना खरीदने के लिए व्यापारी को भवानीपटना रेलवे स्टेशन के समीप एक सुनसान जगह पर बुलाया, जहां बदमाशों ने उससे 13,05,000 रुपये लूट लिए।

अभिलाष जी ने कहा कि गिरोह के सदस्यों से 5.74 लाख नकद, सोने के आभूषण, एक तलवार, एक चाकू, 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है।

Published : 
  • 30 June 2023, 5:05 PM IST

Related News

No related posts found.