फिल्म ‘सोन चिरैया’ में भमि का फर्स्ट लुक आउट, बनी चंबल की डकैत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की आनेवाली फिल्म ‘सोन चिरैया’ से भूमि का पहला लुक सामने आया है। इस लुक में भूमि चंबल की डकैत के लुक में दिखाई दे रही है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2018, 4:47 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की आनेवाली फिल्म ‘सोन चिरैया’ में भूमि का पहला लुक सामने आया है। इस लुक में आप देख सकते हैं कि भूमि अपने कंधे पर लंबी बंदूक टांग रखी है। 

भूमि से पहले इल फिल्म से सुशांत का लपक सामने आया था। इस लुक में सुशांत चंबल के डाकू बने थे। इस मूवी मे भूमि और सुशांत के अलावा इतमें  मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी भी दिखाई देंगे। इस मूवी को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं।

‘सोन चिरैया’ मूवी के कहानी की बात करें तो यह चंबल के डकैतों के इर्द-गिर्द घूमती है। 
 

Published : 

No related posts found.