Crime News: डकैतों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में डकैतों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 August 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में डकैतों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान वाडा थाने के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को 21 अगस्त को सूचना मिली कि संदिग्ध डकैत मेट गांव में मेटा फील्ड प्राइवेट लिमिटिड की बंद पड़ी फैक्टरी में घुस रहे हैं।

एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम दोपहर साढ़े तीन बजे वहां पहुंची तो डकैतों ने भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया तो डकैतों ने पथराव कर दिया, जिससे कांस्टेबल बाबासाहेब घुगे और चेतन सोनावणे जख्मी हो गए।

कुछ डकैत नदी में कूद गये लेकिन कांस्टेबल सोनावणे और कुछ ग्रामीण भी पानी में कूद गये और उन्हें पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवाब बरकुल्ला शाह (60), मिराज नूर मोहम्मद शाह (21), वैभव रविंद्र जाधव (24), अब्दुल कलाम समीउल्लाह खान (38) और चिराग अरूण पाटिल (22) के तौर पर हुई है और ये सभी पालघर और ठाणे जिलों के रहने वाले हैं।

एसपी ने बताया कि उनके पास से गैस कटर बरामद किये गये हैं जिससे संकेत मिलता है कि उनकी योजना लूट को अंजाम देने की थी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 23 August 2023, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.