महराजगंज: दबंग भट्ठा मालिक पर महिला ग्राम प्रधान ने लगाये हाथापाई कर लूटने के आरोप
महिला ग्राम प्रधान और उसके पति ने एक दबंग ईट भट्ठा मालिक पर असलहे के बल पर हाथापाई करने और नगदी समेत लाखों का समान लूटने का आरोप लगाया है। यह घटना ब्लॉक परिसर में सरेआम हुई लेकिन कोई भी बचाव के लिये आगे नहीं आया।