क्यों देवभूमि में देर से मनाई जाती है दिवाली? इसके पीछे छिपी है हैरान कर देने वाली दो कहानी, पढ़िए पहाड़ों की अनोखी परंपरा
जब पूरे देश में दिवाली की रोशनी बुझ जाती है, तब उत्तराखंड के पहाड़ों में एक नई दिवाली शुरू होती है। इस अनोखे पर्व को कहते हैं इगास, जिसके पीछे जुड़ी हैं दो रहस्यमयी कहानियां। ये दोनों कहानियां जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर