सवालों के घेरे में दिल्ली का ‘मकान नंबर 0’, जानिए क्यों हो रही है इसको लेकर इतनी चर्चा; बिहार में चल रहे SIR से जुड़ा है मुद्दा?
बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान ने एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। वजह? वोटर लिस्ट में कई मतदाताओं के पते पर “हाउस नंबर 0” लिखा होना। विपक्ष ने इसे आधार बनाकर सवाल उठाए हैं कि क्या यह किसी फर्जीवाड़े का संकेत है? क्या यह मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है?