International Gold Smuggling: गोल्ड स्मगलिंग मामले में फंसी एक और एक्ट्रेस, आई ED के निशाने पर; ताबड़तोड़ छापेमारी
अंतरराष्ट्रीय गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक में उनकी चार संपत्तियां जब्त की हैं, जिसकी कुल कीमत 34.12 करोड़ रुपये बताई गई है। जांच के तहत यह भी पता चला है कि रान्या और उनके साथियों ने विदेशों से अवैध तरीके से सोना मंगाकर भारत में बेचा और हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन किया। मामले में अभी भी कई खुलासे हो सकते हैं और जांच जारी है।