Ranya Rao: कौन हैं रान्या राव? जिसके गिरफ्तारी के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली, जानें सबकुछ

डीएन ब्यूरो

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

अभिनेत्री रान्या राव
अभिनेत्री रान्या राव


नई दिल्ली:  साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव, 3 मार्च को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर ली गई हैं। उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा हिरासत में लिया गया। रान्या को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। 

जानें कौन है रान्या राव ? 

रान्या राव, जो कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से हैं, पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में कन्नड़ फिल्म 'मानिक्या' से की थी, जिसमें उन्होंने मशहूर अभिनेता सुदीप के साथ काम किया। फिल्म में उनकी भूमिका ने उन्हें पहचान दिलाई। रान्या ने 2016 में तमिल फिल्म 'वाघा' के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखा और फिर 2017 में कन्नड़ फिल्म 'पटकी' में एक पत्रकार की भूमिका निभाई। 

यह भी पढ़ें | Ranya Rao का Gold Smuggle करने का फिल्मी स्टाइल, पापा के पुलिस में होने का उठाया फायदा?

जानें गिरफ्तारी की पूरी घटना  

रान्या की गिरफ्तारी के पीछे डीआरआई के अधिकारियों की खुफिया जानकारी थी, जिन्होंने पाया कि वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं। इस संदेह के आधार पर, डीआरआई ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। जब रान्या 3 मार्च को दुबई से वापस आईं, तो डीआरआई अधिकारी दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। वह एमिरेट्स की फ्लाइट से लौट रही थीं और उनकी गिरफ्तारी लगभग शाम 7 बजे हुई। 

जांच का दायरा  

यह भी पढ़ें | Gold Smuggling Case: रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव की फिलहाल छुट्टी, जानिये मामले में बड़े अपडेट

अधिकारियों ने बताया है कि रान्या राव की गतिविधियों की विस्तृत जांच चल रही है। उन्हें यह जानने की कोशिश है कि क्या रान्या इस तस्करी में अकेले काम कर रही थीं या वह किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं जो दुबई और भारत के बीच सोने की तस्करी कर रहा है। 










संबंधित समाचार