Bengaluru: इंटरनेशनल अवैध धंधे से पूर्व डीजीपी की बेटी और नामी एक्ट्रेस का कनेक्शन, पढ़िए चौंका देने वाली रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पूर्व डीजीपी की बेटी देश के एक एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई। पूर्व डीजीपी की बेटी एक्ट्रेस भी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मशहूर अभिनेत्री रान्या राव
मशहूर अभिनेत्री रान्या राव


बेंगलुरु: केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 मार्च 2025 की सुबह आम दिनों की तरह थी, लेकिन इस दिन कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी ने हड़कंप मचा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुबई से आई फ्लाइट से उतरने के बाद रान्या जब ग्रीन चैनल से बाहर निकल रही थीं। तब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के दौरान अभिनेत्री के चेहरे पर घबराहट साफ झलक रही थी। जिससे अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद महिला अधिकारियों द्वारा की गई तलाशी में सोना तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ।

तलाशी में मिला करोड़ों का सोना

DRI का कहना है कि जांच के दौरान रान्या के शरीर पर क्रेप बैंडेज, मेडिकल टेप और उनके जूतों के सोल में छिपाई गई 24 कैरेट की सोने की छड़ें बरामद हुई। कुल 14.2 किलो सोना मिलने की पुष्टि हुई। जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। सोने पर विदेशी निशान पाए गए। जिससे स्पष्ट हुआ कि इसे गैरकानूनी तरीके से भारत लाया गया था।

पूर्व डीजीपी का नाम रैकेट में शामिल

इस मामले में दो मलयालम अभिनेत्रियों समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों के शामिल होने का संदेह है। जांच में खुलासा हुआ कि रान्या को सोना तस्करी का तरीका उनके करीबी दोस्त और अभिनेता तरुण राजू ने बताया था। तरुण राजू खुद भी इस रैकेट का हिस्सा है। इसके अलावा रान्या के सौतेले पिता के. रामचंद्र पर भी सवाल उठ रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि के. रामचंद्र कर्नाटक के डीजीपी रह चुके हैं। इस खुलासे के बाद उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Ranya Rao: कौन हैं रान्या राव? जिसके गिरफ्तारी के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली, जानें सबकुछ

हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसा ट्रांसफर

जांच एजेंसियों ने पाया कि सोने की खरीदारी में हवाला और बिटकॉइन का उपयोग किया गया। DRI की वकील मधु राव ने कोर्ट में बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अनौपचारिक वित्तीय चैनलों के जरिए लेन-देन किया था। मामले की गहराई से जांच के लिए SIT गठित की गई है।

52 बार दुबई की यात्रा, 45 बार एक ही दिन में वापसी

जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2023 से 2025 के बीच रान्या 52 बार दुबई गई। जिनमें से 45 बार उन्होंने एक ही दिन में भारत वापसी की है। केवल जनवरी और फरवरी 2025 में ही उन्होंने 27 बार ऐसा किया। यह आंकड़े जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय हैं। क्योंकि दुबई सोना तस्करी के लिए कुख्यात केंद्र माना जाता है।

केरल और महाराष्ट्र से जुड़े तार

डाइनामाइट न्यूज़ के सूत्रों का कहना है कि इस रैकेट के तार केरल और तमिलनाडु तक जुड़े हो सकते हैं। रान्या से पूछताछ के बाद मलयालम सिनेमा की दो और अभिनेत्रियों पर भी जांच की आंच आई है। इसके अलावा मुंबई और गोवा में रान्या की लगातार यात्राओं के कारण महाराष्ट्र में भी जांच तेज कर दी गई है। इस कड़ी में एक अन्य आरोपी साहिल जैन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Gold Smuggling Case: रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव की फिलहाल छुट्टी, जानिये मामले में बड़े अपडेट

अभिनेत्री ने आरोपों से किया इनकार

गिरफ्तारी के बाद रान्या को 6 मार्च को बेंगलुरु की सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जेल से उन्होंने DRI प्रमुख को एक पत्र लिखकर अपने खिलाफ लगे आरोपों को साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें हिरासत में लेने के बाद जबरन दस्तखत करवाए गए और उन पर शारीरिक प्रताड़ना भी की गई।

सरकारी स्तर पर जांच के आदेश

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI, ED और आयकर विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। कर्नाटक सरकार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। जिसका नेतृत्व अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता कर रहे हैं। यह मामला भारतीय फिल्म उद्योग और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। अब देखना होगा कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं और इस तस्करी रैकेट में कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं।










संबंधित समाचार