Ranya Rao देश के लिए खतरा हैं? देखिए गोल्ड तस्कर गैंग में कौन बड़े-बड़े लोग हैं शामिल

एयरपोर्ट पर करीब 14 किलो सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस का क्या है राज़? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 March 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: गोल्ड स्मगलर रान्या राव क्या देश के लिए खतरा हैं? एयरपोर्ट पर करीब 14 किलो सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस का क्या है राज़? रान्या राव किसके लिए करती हैं काम? कहां है इनका पूरा गैंग? आइये समझने की कोशिश करते हैं। 

रान्या ने फिल्मों से इतना नाम नहीं कमाया जितना अब वे गोल्ड स्मगलिंग के लिए सुर्खियों में आ गई हैं। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से DRI ने रान्या को करीब 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। अभी वो न्यायिक हिरासत में हैं  और रिमांड में पहुंचीं रान्या राव अब रोज नए खुलासे कर रही हैं। DRI ने कोर्ट को बताया था कि, रान्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। क्या सच में रान्या देश के लिए खतरा बन सकती हैं?

कैसे पकड़ी गई रान्या राव? 

इस सवाल का जवाब जानने से पहले चलिए आपको याद दिलाते हैं कि रान्या कैसे गोल्ड स्मगलिंग करते हुए पकड़ी गई। रान्या तस्करी के लिए एक साल में 30 बार दुबई गई थी, और जब इस बार भी वो दुबई से गोल्ड स्मगल करके लौट रही थी तब उन्हें DRI ने 12 करोड़ 56 लाख रुपये के करीब 14 किलो गोल्ड बार्स के साथ अरेस्ट किया। रान्या गोल्ड लेकर आने के लिए मॉडिफाइड जैकेट और बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। इतना ही नहीं वे हर बार एक जैसी ही ड्रेस पहनकर गोल्ड स्मगलिंग को अंजाम देती थी। बार बार सोने की तस्करी करना किसी एक इंसान के बस की बात तो नहीं होती। ऐसा काम करने के पीछे पूरा गैंग शामिल होता है। इसी बात का खुलासा अब रान्या राव कर रही हैं। 

किस गैंग का हिस्सा हैं रान्या?

रान्या राव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिलाओं का एक पूरा सिंडीकेट है जो इंटरनेशनल लेवल पर सोने की तस्करी करता है। रान्या राव भी इसी तस्कर गैंग का हिस्सा हैं और पहले भी इस तरह की तस्करी को अंजाम दे चुकी हैं। अब इस मामले में CBI भी जांच में जुट गई है। अब ये गोल्ड तस्कर गैंग CBI के निशाने पर आ गया है। 

इसके अलावा रान्या राव ने बताया कि इस तरह का एक सोने की तस्करी के लिए महिलाओं का इंटरनेशनल गैंग है जो दूसरे देशों में भी काम करती हैं। इतना ही नहीं इस गैंग में पब्लिक सर्वेंट्स भी शामिल हैं जिनकी तलाश अब शुरू कर दी गई है।

वहीं DRI के मुताबिक रान्या के पासपोर्ट रिकॉर्ड और उपलब्ध डेटा के अनुसार वह अब तक 27 बार दुबई जा चुकी हैं और कुल 45 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि रान्या कोई रेगुलर नौकरी नहीं करतीं और उनके पास इतने फिल्म प्रोजेक्ट भी नहीं हैं जिससे इतनी बार विदेश यात्रा करने का कारण स्पष्ट हो सके। 

CBI ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गैंग की शुरू की जांच

अब CBI ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। इस स्मगलिंग नेटवर्क की गहराई से जांच करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर CBI की टीमें तैनात की गई हैं। इस मामले में डोमेस्टिक एजेंट्स और इंटरनेशनल स्मगलर्स के बीच के कनेक्शन को सामने लाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि यह नेटवर्क अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए काम कर रहा था और इसमें बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की जाती थी। ऐसे में अब जल्द ही CBI भी सोना तस्करी करने वाले इस महिला गैंग का पर्दाफाश कर सकती है। अब देखना होगा कि इस गैंग के बारे में और क्या-क्या खुलासे होते हैं।  

Published : 
  • 8 March 2025, 7:29 PM IST

Topics : 

Related News

No related posts found.