अलवर: मां की बेवसी या बेवफाई.. 9 माह तक बच्ची को गर्भ में रखा, जन्म देते ही छोड़ दिया
कभी-कभी मां भी बेबसी या बेवफाई उसकी ममता पर भारी पड़ जाती है, ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया, जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल में हमेशा के लिये अकेला छोड़ दिया। पढिये, मानवता को हिला कर रख देने वाली यह खबर..