Uttar Pradesh: जाको राखे साइयां मार सके न कोय..देखिये, मिट्टी में दफन बच्चा कैसे निकला जीवित

यूपी में मिट्टी के नीचे एक जीवित नवजात बच्चा दबा पाया गया है। बच्चे क हालत बेहद गंभीर नजर आ रही थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 25 May 2020, 2:34 PM IST
google-preferred

सिद्धार्धनगरः कहा जाता है मां की ममता से बड़ी चीज और कुछ भी नहीं होती है। पर यूपी में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसने मां की ममता के साथ-साथ प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के थाना कोतवाली जोगिया क्षेत्र मे मिट्टी के नीचे दबा  जीवित नवजात बच्चा पाया गया है। जानकारी के मुताबिक मिट्टी पटाई के दौरान सोनौरा ग्राम सभा के निपनिया में नवजात बच्चा पाया गया है। बच्चे को देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहुंचाया गया।

बच्चे का इलाज करते डॉक्टर

चिकित्सा प्रभारी जोगिया और स्वास्थ्य टीम बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए जांच में जुटी। चिकित्सा अधीक्षक ने बच्चे की बच्चा इस समय स्वस्थ्य है साथ ही दूध भी पिलाया गया। फिलहाल इस समय बच्चे का इलाज चल रहा है। 

सूचना के बाद भी जनपद मे तैनात चाइल्ड लाइन केयर घंटो बाद नहीं पहुंची, जनपद मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर घटना स्थल। 24 घंटे सेवा वाली चाइल्ड लाइन सेन्टर से कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे की सुध नहीं ली, चाइल्ड लाइन दिखी लापरवाह।

Published : 
  • 25 May 2020, 2:34 PM IST

Advertisement
Advertisement