NCERT Partition Module: एनसीईआरटी का नया मॉड्यूल जारी, जिन्ना-कांग्रेस और माउंटबेटन को बताया विभाजन का जिम्मेदार
NCERT ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित एक नया मॉड्यूल जारी किया है, जिसमें तीन प्रमुख पात्रों, जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन को विभाजन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है। यह मॉड्यूल स्टूडेंट्स को बंटवारे की जमीनी सच्चाई, उसकी वजहों और उसके दीर्घकालिक प्रभावों से रूबरू कराता है।