एनसीईआरटी के नकली किताबों के गोदाम पर छापा, जानें पूरा मामला
नये शिक्षण सत्र की शुरुआत होने के साथ ही दुकानों पर एनसीईआरटी की नकली किताबें महंगे दाम पर बिकने की सूचना के आधार पर ‘सीएम फ्लाइंग’ ने बृहस्पतिवार को एक गोदाम पर छापा मारा और बड़ी संख्या में ऐसी किताबें बरामद कीं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सोनीपत: नये शिक्षण सत्र की शुरुआत होने के साथ ही दुकानों पर एनसीईआरटी की नकली किताबें महंगे दाम पर बिकने की सूचना के आधार पर ‘सीएम फ्लाइंग’ ने बृहस्पतिवार को एक गोदाम पर छापा मारा और बड़ी संख्या में ऐसी किताबें बरामद कीं।
सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य एएसआई राजेश ने बताया,‘‘हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के नाम पर बच्चों को महंगी किताबें दी जा रही हैं।’’
उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों और जुटायी गई जानकारी के आधार पर आज मुरथल रोड पर स्थित निजी बुक डिपो आरपीएसस (राजीव, परवीन, सुमित) डिस्ट्रीब्यूटर गोदाम पर छापा मारा गया।
यह भी पढ़ें |
एनसीईआरटी की किताब में ऐतिहासिक विवरण को गलत तरीके से पेश करने दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि एनसीईआरटी की असली किताब की कॉपी करके ये लोग खराब कागज पर नकली किताबें छापते और उसे महंगे दाम में बेचते थे।
उन्होंने बताया कि गोदाम पुस्तकों से भरा हुआ था, वहां से नौवीं और 10वीं कक्षा की नकली छपी हुई एनसीईआरटी की किताबें बरामद हुई।
एएसआई ने बताया कि ये प्रकाशक इन नकली किताबों को डेढ से दो गुना दाम पर बेच रहे थे।
यह भी पढ़ें |
NCERT के सिलेबस में होगा बड़ा बदलाव
उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।