मालदीव में PM मोदी का चौंकाने वाला ऐलान! 5,000 करोड़ की मदद के पीछे क्या है भारत की रणनीति?
मालदीव में पीएम मोदी ने न सिर्फ दोस्ती की गहराई दोहराई, बल्कि 5,000 करोड़ की विशाल मदद और रक्षा सहयोग का बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया। “Neighbourhood First” और “महासागर” विजन में मालदीव की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए भारत ने अपनी रणनीतिक स्थिति को और मज़बूत कर दिया।