Maldives: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद संसद को सूचित किए बिना घाना गए

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ‘‘सक्रिय राजनीति’’ से विराम की घोषणा के बाद संसद को सूचित किए बिना अस्थायी रूप से रहने के लिए पश्चिम अफ्रीकी देश घाना चले गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2024, 8:25 AM IST
google-preferred

माले: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ‘‘सक्रिय राजनीति’’ से विराम की घोषणा के बाद संसद को सूचित किए बिना अस्थायी रूप से रहने के लिए पश्चिम अफ्रीकी देश घाना चले गए हैं।

सांसद और मालदीव की राजनीति में एक प्रमुख और विवादित शख्सियत माने जाने वाले नशीद ने मंगलवार रात को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘क्लाइमेट वल्नरेबल फोरम’ (CVF) के महासचिव के रूप में काम शुरू करने के लिए घाना की राजधानी अक्करा पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: मालदीव की संसद में आपस में भिड़े सांसद, वोटिंग के दौरान जमकर हुई मारपीट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘घाना कुछ वर्षों के लिए मेरा घर होगा। हमें आवश्यक निवेश लाने की उम्मीद है ताकि सीवीएफ सदस्य स्वच्छ जलवायु वृद्धि और समृद्धि की ओर बढ़ सकें।’’

यह भी पढ़ें: सपा सांसद डिंपल यादव संसद में अलग अंदाज में आईं नजर

नशीद (56) वर्ष 2008 से 2012 तक मालदीव के पहले राष्ट्रपति रहे।

वहीं, संसद ने बुधवार को बताया कि नशीद ने अस्थायी रूप से घाना में रहने के बारे में उसे सूचित नहीं किया।

Published : 
  • 1 February 2024, 8:25 AM IST

Related News

No related posts found.