Freestyle Chess Grand Slam: कार्लसन चित…भारत हिट, प्रज्ञानंद ने 39 दांव में रच दिया इतिहास, वर्ल्ड नंबर वन को दी मात
प्रज्ञानंद ने मैग्नस कार्लसन को लास वेगास में आयोजित फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड में शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की है। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी को केवल 39 चालों में हराकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह भारत के नंबर वन चेस प्लेयर क्यों हैं।