Rajya Sabha: राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर शाह का पलटवार, बोले- ‘मुझसे निपट लो…’
संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा गरमा गई है। विपक्ष ने पीएम मोदी की गैरमौजूदगी को अपमान बताया, तो गृहमंत्री अमित शाह ने तीखा जवाब देते हुए कहा—”मुझसे निपट लो, पीएम को क्यों बुला रहे हो?” शाह की हुंकार और विपक्ष के वॉकआउट ने सत्र को राजनीतिक रणभूमि बना दिया।