सड़क से संसद तक: जानिये कौन हैं 36 साल के सुदन गुरुंग? जिसने Gen-Z को बना दिया नेपाल की क्रांति का चेहरा?
नेपाल में सितंबर 2025 का आंदोलन सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि एक युवा क्रांति थी। सोशल मीडिया बैन के बाद सड़कों पर उतरे युवाओं को ‘हामी नेपाल’ के ज़रिए मंच मिला। यह आंदोलन सत्ता, भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ जनगर्जना बन गया, जिसमें 20 जानें गईं और गृहमंत्री का इस्तीफा हुआ।