पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को सौंपी रसड़ा कोतवाली की कमान
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रशासनिक और जनहित में दो निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। रसड़ा कोतवाल विपीन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और उनकी जगह निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को कोतवाली की कमान सौंपी गई। इससे पहले, योगेन्द्र बहादुर सिंह का नाम ABVP के सदस्यों से हुए विवाद में आया था, जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया था। अब उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी दी गई है।