Tech News: YouTube पर मोनेटाइजेशन क्यों हो सकती है बंद, जानें वह गलतियां जो क्रिएटर्स को पड़ सकती हैं महंगी
YouTube पर चैनल की मोनेटाइजेशन कई कारणों से बंद हो सकती है, जैसे कॉपीराइट उल्लंघन, ‘रीयूज्ड कंटेंट’, हिंसा, गाली-गलौज, और आपत्तिजनक सामग्री। क्रिएटर्स को अपनी सामग्री की समीक्षा करके प्लेटफॉर्म की नीतियों का पालन करना चाहिए।