WhatsApp का नया फीचर: अब Instagram और Facebook से सीधे इम्पोर्ट कर पाएंगे प्रोफाइल फोटो

सोशल मीडिया कंपनी Meta अपने विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म्स को एक-दूसरे से बेहतर ढंग से जोड़ने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रही है। WhatsApp का नया फीचर यूज़र्स को Instagram और Facebook से सीधे प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट करने की सुविधा देगा। जानिए कैसे करेगा काम यह अपडेट और क्या है Meta की नई रणनीति।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 July 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया कंपनी Meta अपने विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म्स को एक-दूसरे से बेहतर ढंग से जोड़ने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब WhatsApp पर एक ऐसा फीचर लाया जा रहा है जो यूज़र्स को अपनी प्रोफाइल फोटो सीधे Instagram या Facebook से इम्पोर्ट करने की सुविधा देगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.21.23 में टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह केवल कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

कैसे करेगा काम यह फीचर?

अब तक WhatsApp यूज़र प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के लिए कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज का सहारा लेते थे। लेकिन इस अपडेट के बाद जब आप प्रोफाइल एडिट करने जाएंगे, तो एक नया विकल्प मिलेगा “Instagram से चुनें” या “Facebook से चुनें”।

इसका मतलब है कि यदि आपके इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट पर पहले से कोई पसंदीदा प्रोफाइल फोटो लगी है, तो अब न उसे डाउनलोड करना पड़ेगा, न स्क्रीनशॉट लेना होगा। बस एक क्लिक से आप वही इमेज WhatsApp पर भी सेट कर सकते हैं बिना किसी क्वालिटी लॉस के।

Meta Accounts Center से होगा सिंक

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूज़र को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक करना होगा। Meta ने इस अकाउंट सेंटर की शुरुआत पहले ही कर दी थी, जिसके ज़रिए अब कई इंटर-कनेक्टेड फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।

Meta का इंटीग्रेशन प्लान

Meta की योजना अपने सभी प्रमुख ऐप्स WhatsApp, Instagram और Facebook को इस तरह से एकीकृत करने की है कि यूज़र्स को एक सहज और जुड़ा हुआ अनुभव मिले।

अब यूज़र्स Instagram स्टोरी को WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं, Facebook पेज पर WhatsApp बटन जोड़ सकते हैं और अब प्रोफाइल सेटिंग्स भी आपस में सिंक की जा सकेंगी।

यह फीचर विशेष रूप से उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो एक ही प्रोफाइल पिक्चर को सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर लगाना चाहते हैं। इससे समय की भी बचत होगी और प्रोफाइल मैनेजमेंट आसान हो जाएगा।

यह बदलाव Meta की उस दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है जिसमें वह अपने प्लेटफ़ॉर्म्स को तकनीकी रूप से एक-दूसरे के करीब लाने की दिशा में काम कर रहा है। आने वाले समय में ऐसे और भी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो यूज़र्स के सोशल मीडिया अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 July 2025, 3:23 PM IST