CMF Watch 3 Pro लॉन्च: अब स्मार्टवॉच से ChatGPT से करें बात, जानिए क्या है खास फीचर्स और कीमत?

CMF Watch 3 Pro को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें ChatGPT एक्सेस, AI-बेस्ड हेल्थ ट्रैकिंग और 13 दिन की बैटरी लाइफ जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Updated : 23 July 2025, 11:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: टेक ब्रांड Nothing की सब-ब्रांड CMF ने अपनी नई स्मार्टवॉच CMF Watch 3 Pro को मंगलवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच न केवल एडवांस फीचर्स से लैस है, बल्कि इसमें ChatGPT का सीधा एक्सेस भी दिया गया है। हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर फिटनेस गाइड्स और कस्टम वॉच फेसेस तक, इस वॉच को एक ऑल-इन-वन स्मार्ट वियरेबल डिवाइस के रूप में देखा जा रहा है।

कीमत और कलर ऑप्शन्स

CMF Watch 3 Pro को इटली में EUR 99 (करीब 10,000 रुपय) और जापान में JPY 13,800 (करीब 8,100 रुपय) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह वॉच तीन शानदार कलर वेरिएंट्स- डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

जानिए डिजाइन और डिस्प्ले की खासियत

  • CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा
  • 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन
  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • 670 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट

वॉच की बॉडी मेटल से बनी है और इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। स्ट्रैप लिक्विड सिलिकॉन से तैयार किया गया है, जो इसे पहनने में आरामदायक बनाता है।

CMF Watch 3 Pro

CMF Watch 3 Pro बनी गेम चेंजर (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

जानिए बैटरी और परफॉर्मेंस

इस स्मार्टवॉच में 350mAh की बैटरी दी गई है, जो रेगुलर यूज में 13 दिन, हेवी यूज में 10 दिन, Always-On Display के साथ 4 दिन तक का बैकअप देती है। यह ब्लूटूथ 5.3 और ड्यूल-बैंड GPS सपोर्ट करती है।

AI फीचर्स और ChatGPT एक्सेस की मिलेगी सुविधा

CMF Watch 3 Pro की सबसे खास बात है इसका AI-सपोर्टेड हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम और ChatGPT का इंटीग्रेशन। अब यूजर्स अपनी वॉच से सीधे ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं, फिटनेस या हेल्थ सलाह ले सकते हैं और अन्य AI-बेस्ड इंटरैक्शन कर सकते हैं।

इस वॉच में हेल्थ से जुड़ी कई सुविधाएं मिलेंगी

  • हार्ट रेट मॉनिटर
  • एडवांस स्लीप साइकिल ट्रैकिंग
  • ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर
  • स्ट्रेस लेवल और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग
  • साथ ही इसमें 3D एनिमेटेड वॉर्म-अप गाइड्स और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी दिए गए हैं।
CMF Watch 3 Pro

स्मार्टवॉच से ChatGPT से करें बात (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

जानिए कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट के बारे में

Bluetooth Calling फीचर

Gesture Control सपोर्ट- जिसमें कलाई की मूवमेंट से कुछ एक्शन्स ट्रिगर होते हैं।

Nothing X ऐप के साथ कंपैटिबल- जिससे यूजर म्यूजिक, कैमरा और नोटिफिकेशन कंट्रोल कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी वेलनेस ऐप्स से डेटा सिंकिंग की सुविधा भी मौजूद है। CMF Watch 3 Pro एक शानदार स्मार्टवॉच है जो प्रीमियम फीचर्स को मिड-रेंज कीमत में पेश करती है। ChatGPT इंटीग्रेशन इसे बाकी स्मार्टवॉच से अलग बनाता है और हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर कस्टम वॉच फेस तक, यह सभी आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है। अब देखना यह है कि कंपनी इसे भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करती है और किस कीमत पर।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.