हिंदी
AI की रेस में आगे निकलने के लिए Google, OpenAI और Perplexity जैसी कंपनियों ने भारत में अपने प्रीमियम AI सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिए हैं। इससे यूजर्स को बिना पैसे दिए एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं। जानिए किन कंपनियों ने क्या ऑफर दिया और भारत इनके लिए इतना अहम क्यों है।
AI यूजर्स के लिए 2025 रहा खास (Img Source: Google)
New Delhi: साल 2025 भारतीय यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में बेहद खास साबित हुआ है। AI की ग्लोबल रेस में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगी कंपनियों ने भारत में अपने पेड AI सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिए हैं। इसका सीधा फायदा यूजर्स को मिला है, जिन्हें बिना कोई पैसा खर्च किए प्रीमियम फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका मिला।
हालांकि, यह फायदा सिर्फ यूजर्स तक सीमित नहीं है। AI कंपनियों को भी करोड़ों भारतीय यूजर्स का डेटा मिल रहा है, जिससे वे अपने मॉडल को और बेहतर तरीके से ट्रेन कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि इस साल किन बड़ी कंपनियों ने भारत में अपने AI सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किए हैं।
गूगल ने नवंबर 2025 में बड़ा ऐलान करते हुए Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन को भारत में जियो यूजर्स के लिए फ्री कर दिया। भारत में जियो के करीब 50 करोड़ यूजर्स हैं और इन्हें 18 महीनों के लिए यह प्रीमियम प्लान बिना किसी शुल्क के दिया जा रहा है। इस प्लान की इंटरनेशनल कीमत करीब 1950 रुपये प्रति माह बताई जाती है। इसके अलावा गूगल ने भारत को उन चुनिंदा देशों में भी शामिल किया है, जहां उसके AI Plus पैकेज पर भारी छूट दी जा रही है। इससे साफ है कि गूगल भारत को अपने AI भविष्य के लिए बेहद अहम मान रहा है।
OpenAI ने भी भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT के इस्तेमाल को भारत में सस्ता और आसान बना दिया है। कुछ समय पहले OpenAI ने ChatGPT Go प्लान को भारत में पूरी तरह फ्री कर दिया। इस प्लान की सामान्य कीमत 399 रुपये प्रति माह है, लेकिन भारत में इसे एक साल तक सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। खास बात यह है कि दुनिया के कई अन्य देशों में इस प्लान के लिए अब भी पैसे लिए जा रहे हैं, लेकिन भारत को इससे अलग रखा गया है।
Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा
Google की तरह Perplexity AI ने भी भारत में टेलीकॉम कंपनी के साथ साझेदारी की है। Perplexity ने Airtel यूजर्स को अपना Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध कराया है। इस सब्सक्रिप्शन की सालाना कीमत करीब 17,000 रुपये बताई जाती है, जिसे भारतीय यूजर्स बिना कोई शुल्क दिए इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इससे Airtel यूजर्स को एडवांस सर्च और AI फीचर्स का फायदा मिल रहा है।
AI कंपनियों की भारत पर मेहरबानी के पीछे सबसे बड़ी वजह है यहां का विशाल यूजर बेस। भारत में इस समय करीब 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जो हर महीने औसतन 21GB डेटा की खपत करते हैं। फ्री सब्सक्रिप्शन देने से कंपनियों का यूजर बेस तेजी से बढ़ा है। उदाहरण के तौर पर, ChatGPT Go के फ्री होने के बाद OpenAI के भारतीय यूजर्स की संख्या में 607 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं Google Gemini के डेली एक्टिव यूजर्स में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Tech News: OnePlus 15R भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
फ्री प्लान के जरिए कंपनियों को बड़े पैमाने पर यूजर डेटा, फीडबैक और यूज पैटर्न मिल रहा है। इससे वे अपने AI मॉडल को ज्यादा सटीक, स्मार्ट और लोकल जरूरतों के हिसाब से बेहतर बना पा रही हैं। कुल मिलाकर, AI कंपनियों की यह रणनीति भारतीय यूजर्स और टेक इंडस्ट्री दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। आने वाले समय में भारत AI इनोवेशन का सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है।