Kitchen Hacks: किचन में अभी शामिल करें ये तीन गैजेट्स, सारे काम हो जाएंगे आसान

अगर आपको किचन में काम करने में थोड़ी बहुत भी परेशानी आती है तो यह किचन गैजेट्स खरीद लें। यह आपके सारे काम आसान कर देगा। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2025, 6:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत में ज्यादातर महिलाएं बाहर जाकर काम करती है ताकि बढ़ती महंगाई उनके परिवार पर हावी ना हो जाए। जो महिला बाहर जाकर काम करती है, वह घर और ऑफिस दोनों का काम संभालती है, जिसे केवल महिलाएं ही कर सकती है। वैसे तो घर का हर काम कठिन होता है लेकिन किचन का काम सबसे ज्यादा कठिन होता है क्योंकि यहां गंदगी सबसे ज्यादा होती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिलाओं की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय बहुत कम और काम सबसे अधिक होता है। ऐसे में महिलाएं काफी चिंतित रहती है कि वह कैसे घर और ऑफिस का काम करें। यदि आप भी इस बात से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ किचन गैजेट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से किचन के काम आसान हो जाएंगे।

ये किचन गैजेट्स वर्किंग और नॉन वर्किंग दोनों तरह की महिलाओं के लिए हैं, जो उनके किचन वर्क में काफी मदद करेगी। ये गैजेट्स महिलाओं के समय और ऊर्जा की बचत करेगा और महिला बिना टेंशन के आराम से काम कर पाएगी। आइए फिर बिना समय बर्बाद किए उन गैजेट्स के बारे में जानते हैं।

किचन में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट गैजेट्स
1. सलाद स्लाइसरः सुबह का नाश्ता हो या फिर रात का डिनर सलाद हर वक्त चाहिए होता है। ऐसे में अगर आपके घर सलाद स्लाइसर आ जाए तो यह महिलाओं का काम आसान कर देगा। सलाद काटने में काफी समय लगता है और जल्दबाजी में सलाद काटने से कभी-कभी हाथ की अंगुली भी कट जाती है। ऐसे में ये किचन गैजेट आपके बहुत काम आएगा।

2. चॉपर या हैंड ब्लेंडरः अक्सर कई सब्जियां ऐसी होती है जिसमें ग्रेवी चाहिए होती है और इसके लिए लोग मिक्सी ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों को मिक्सी ग्राइंडर का इस्तेमाल करना आफत लगता है और यह समय भी अधिक लेता है। ऐसे में जरूरत है कि आप एक हैंड ब्लेंडर खरीद सकते हैं। यह किचन में ज्यादा जगह भी नहीं लेगा और आसानी से सारी सब्जियों को पीस लेगा।

3. एयर फ्रायरः एयर फ्रायर किचन का अब तक का सबसे बेस्ट गैजेट है जो हेल्थ का पूरी तरह से ध्यान रखता है। एयर फ्रायर की मदद से आप कम समय और कम तेल में जयाकेदार खाना बना पाएंगे। यह झटपट से बच्चों का मनपसंद खाना बना देगा।

Location :