पत्ता गोभी में कीड़े? काटते समय बरतें ये सावधानी, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी; जानें आसान ट्रिक
पत्ता गोभी या फूलगोभी में अक्सर छोटे कीड़े छिपे रहते हैं। गलत तरीके से काटने या धोने पर ये खाने में जा सकते हैं। जानें आसान टिप्स- नमक, गर्म पानी, सिरका और हल्दी के जरिए गोभी को पूरी तरह सुरक्षित और कीड़ा-मुक्त बनाने के तरीके।