चीनी हो जाती है गीली और चिपचिपी? इन घरेलू उपायों से रहेगी हमेशा सूखी

सर्दियों और मानसून में चीनी का गीली और चिपचिपी हो जाना आम समस्या है। सही कंटेनर, सही जगह और कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप चीनी को लंबे समय तक सूखा और दानेदार रख सकते हैं। जानिए चीनी में नमी आने से कैसे बचें और चींटियों की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 January 2026, 4:45 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"सर्दियों और मानसून में किचन की आम समस्या चीनी का गीली और चिपचिपी हो जाना है। नमी सोखने की वजह से चीनी में ढेले बन जाते हैं और इस्तेमाल मुश्किल हो जाता है। (Img Source: Google)
2 / 7 \"Zoom\"चीनी को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखना सबसे जरूरी होता है। कांच का जार नमी को अंदर जाने से रोकता है और चीनी को लंबे समय तक दानेदार बनाए रखता है। (Img Source: Google)
3 / 7 \"Zoom\"चीनी का डिब्बा गैस या सिंक के पास रखने से बचना चाहिए। ऐसी जगहों पर नमी ज्यादा होती है, जिससे चीनी जल्दी पिघलने लगती है। (Img Source: Google)
4 / 7 \"Zoom\"अगर आप ज्यादा मात्रा में चीनी स्टोर करते हैं, तो समय-समय पर डिब्बा खोलकर जांचते रहें। इससे खराब होने से पहले ही नमी का पता चल जाता है। (Img Source: Google)
5 / 7 \"Zoom\"चीनी के डिब्बे में एक-दो मार्शमैलो रखने से अतिरिक्त नमी सोख ली जाती है। इससे चीनी आपस में चिपकती नहीं है। (Img Source: Google)
6 / 7 \"Zoom\"सूखा मिट्टी का दिया, संतरे के छिलके या कुछ लौंग भी नमी कंट्रोल करने में मदद करते हैं। साथ ही ये चींटियों से भी बचाव करते हैं। (Img Source: Google)
7 / 7 \"Zoom\"सूती कपड़े में बंधे कच्चे चावल रखने से भी चीनी सूखी रहती है। इन आसान घरेलू उपायों से चीनी लंबे समय तक खराब नहीं होती। (Img Source: Google)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 January 2026, 4:45 PM IST

Advertisement
Advertisement