YouTube Premium Lite: अब बिना विज्ञापनों के कम कीमत में बनाएं अपने वीडियो अनुभव को शानदार!

YouTube ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान, Premium Lite, लॉन्च किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: YouTube ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान, Premium Lite, लॉन्च किया है। इस प्लान का उद्देश्य है यूजर्स को कम कीमत में वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ऐड-फ्री कंटेंट प्रदान करना है। इसकी कीमत $7.99 (लगभग 695 रुपये) प्रति माह रखी गई है, और इसके पायलट प्रोग्राम की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है। 

Premium Lite योजना, जैसे कि नाम से ही पता चलता है, स्टैंडर्ड YouTube Premium प्लान की तुलना में किफायती है, लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स में कटौती की गई है। यह योजना यूजर्स को 'ज्यादातर वीडियो' की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा देती है, लेकिन इसमें YouTube Music की सेवा शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स को ऐड-फ्री म्यूजिक और म्यूजिक वीडियो की स्ट्रीमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया है कि यूजर्स ऐप पर विज्ञापनों के साथ ट्रैक सुन सकते हैं, लेकिन उन्हें बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन सुनने के लिए म्यूजिक डाउनलोड करने जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। 

YouTube ने इस बात पर जोर दिया है कि Premium Lite प्लान 'ज्यादातर' वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा। लेकिन, यह भी सच है कि यूजर्स को कुछ विज्ञापन देखने की संभावना है, जैसे कि म्यूजिक कंटेंट और Shorts पर, साथ ही जब वे कंटेंट सर्च या ब्राउज़ करेंगे। 

इस नए प्लान की शुरुआत अमेरिका में पायलट के तौर पर की गई है, और इसे आने वाले हफ्तों में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, और थाईलैंड में भी पेश किया जाएगा। यह यूट्यूब की एक नई पहल है, जिससे वह अपने उपयोगकर्ताओं को कंटेंट कंज्यूम करने के कई विकल्प प्रदान करना चाहता है। 

Premium Lite प्लान उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है, जो कम कीमत पर बिना विज्ञापनों के कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं।

Published :