Rajasthan: पेपर लीक होने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग को लेकर युवाओं ने निकाली रैली

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2023, 3:05 PM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई।

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवाओं युवाओं ने कंपनी बाग से जिला कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। युवाओं ने बताया की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए। 

जिससे इस कानून के तहत अपराधियों को 12 महीने तक जमानत नहीं हो और उन्हें कठोर सजा दी जा सके। (वार्ता)