विंध्याचल दर्शन से लौट रहे थे दो युवक, डंपर ने मारी टक्कर; एक झटके में उजड़ गया सब कुछ

डीएन संवाददाता

फिर एक बार भीषण हादसे से ऊंचाहार कांप उठा है। यहां पर डंपर ने बाइक को ऐसी टक्कर मारी की युवक दूर तक जा गिरे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पलटा ट्रक
मौके पर पलटा ट्रक


रायबरेली: सोमवार की तड़के एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े तीन बजे डंपर और बाइक की भीषण टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि डंपर चालक भी घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दूर जाकर सड़क पर गिरे और डंपर भी अनियंत्रित होकर पलट गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब उमरन डाकपुर गांव निवासी सागर  पुत्र पप्पू और बृजेश  पुत्र अमृतलाल विंध्याचल धाम से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे बहेरवा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे मिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर दूर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ दूर जाकर अनियंत्रित डंपर पलट गया, जिससे चालक भी घायल हो गया। गनीमत रही कि उसी समय वहां से गुजर रही पीआरवी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | तेज रफ्तार डम्पर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सड़क पर पलटे डंपर को हटाने के लिए हाइड्रा और जेसीबी मशीन बुलाई गई। कुछ देर तक मार्ग अवरुद्ध रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही यातायात सामान्य हो गया।

स्थानीय लोग सहमे हुए

दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। कई लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और कड़ी निगरानी की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Accident in Raebareli: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में समाई

पुलिस ने जांच शुरू की

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डंपर चालक की हालत सामान्य होने पर उससे पूछताछ की जाएगी। डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

 










संबंधित समाचार