पिस्टल दान: ओलंपिक में गोल्ड दिलाने वाली पिस्टल सौरभ चौधरी ने कर दी दान

भारत के सफल निशानेबाज सौरभ चौधरी ने हाल में अर्जेंटीना में युवा ओलंपिक खेलों में जिस पिस्टल से स्वर्ण पदक जीता था, उसे स्विट्जरलैंड स्थित ओलंपिक संग्रहालय को दान में दे दिया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये उन्होने ऐसा क्यों किया..

Updated : 20 October 2018, 3:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: निशानेबाज सौरभ चौधरी ने हाल में अर्जेंटीना में युवा ओलंपिक खेलों में जिस पिस्टल से स्वर्ण पदक जीता था, उसे स्विट्जरलैंड स्थित ओलंपिक संग्रहालय को दान में दे दिया। जूनियर निशानेबाजों के राष्ट्रीय कोच जसपाल राणा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सौरभ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अनुरोध पर यह पिस्टल दान में दे दी।

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में किसान के बेटे ने किया देश का नाम रोशन, दिलाया सिल्‍वर मेडल 

सौरभ चौधरी (फाइल फोटो)

 

राणा ने शुक्रवार को कहा अर्जेंटीना में आईओसी स्टाफ ने अनुरोध किया था कि सौरभ अपनी पिस्टल को स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित ओलंपिक मुख्यालय में रखने के लिये दान कर दें। उन्होंने कहा वह खुश था कि उसकी पिस्टल ओलंपिक संग्रहालय का हिस्सा बनेगी। 

यह भी पढ़ें: शनिवार को भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान टीमें.. जानिये, किसमें कितना है दम

सोलह वर्षीय सौरभ ने 10 अक्टूबर को युवा ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने 244.2 अंक से शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था। (भाषा)
 

Published : 
  • 20 October 2018, 3:42 PM IST

Related News

No related posts found.