यूथ ओलंपिक में किसान के बेटे ने किया देश का नाम रोशन, दिलाया सिल्‍वर मेडल

आकाश मलिक ने भारत के लिए यूथ ओलंपिक खेलों में नया इतिहास रच दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आकाश की उपलब्धि और उनसे जुड़ी कई बातें..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2018, 5:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आकाश मलिक ने भारत के लिए यूथ ओलंपिक खेलों में तीरंदाजी (आर्चरी) का पहला सिल्वर मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। एक किसान के बेटे 15 वर्षीय आकाश को फाइनल में अमेरिका के ट्रेंटन कोलेस ने 6-0 से हराया और इसके बाद ही उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। 

 

भारत ने इन खेलों में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य पदक जीता। आकाश ने तीरंदाजी की शुरुआत छह साल पहले की थी, आर्चरी कोच मंजीत मलिक ने उन्हें एक ट्रायल के दौरान चुना था। 

आकाश ने पिछले साल युवा ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। उसने एशिया कप पहले चरण में गोल्ड, दूसरे में दो कांस्य और दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता था।

No related posts found.