फतेहपुर जिले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस बोली युवक ने लगाई फ़ासी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 4:04 PM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के गंडवा का डेरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामस्वरूप के रूप में हुई है। रामस्वरूप की पत्नी ने उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

डायनामाइट संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और जल्द ही मामले के सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा किया जाएगा

Published : 

No related posts found.