Relationship Tips: आपका पार्टनर भी है गुस्सैल और जिद्दी तो जानें डील करने के ये टिप्स

डीएन ब्यूरो

किसी भी रिश्ते को संभालने के लिए एक-दूसरे को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर व्यव्हार में आपसे ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल है तो उन्हें संभालने के लिए अपनाएं ये तरीके। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष खबर

रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे को समझना जरूरी

कोई भी रिलेशनशिप निभाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, एक-दूसरे को समझना। दो लोगों के बीच प्यार, समझदारी और एक-दूसरे की बात सुनने के लिए सहनशीलता होनी चाहिए।

गुस्सैल और जिद्दी पार्टनर

पर कई बार किसी एक पार्टनर के गुस्सैल और जिद्दी स्वभाव के कारण रिलेशन टूटने की कगार पर आ जाता है।

अपनाएं ये टिप्स

अगर आपका पार्टनर भी गुस्सैल और जिद्दी है, तो आप इसे समझदारी से हैंडल करें। ऐसे लोगों से डील करने के लिए अपनाएं ये टिप्स।

जवाब ना दें

उनके इस बर्ताव से निपटने के लिए बेहतर है कि आप उनकी बात का कोई जवाब ना दें। आप जितना ज्यादा जवाब देंगे वो उतना ही ज्यादा आप पर आरोप लगाएंगे। ऐसे में बात काफी ज्यादा बिगड़ सकती है।

उनसे बात करें

उनके खराब बर्ताव के बारे में उनसे बात करें। आप खुलकर बात करेंगे तो इससे उन्हें भी अपने बर्ताब के बारे में पता चलेगा। जिससे हो सकता है वो अपने बदलाव हो सकता है।

खुद को उपलब्ध ही नहीं रखें

टॉक्सिक बर्ताव वाले लोगों को पता होता है कि उनका टारगेट कौन होगा और किसे वे अपनी बातें सुना सकते हैं। काम का बहाना बनाते हुए या अन्य कोई भी बात कहते हुए आप खुद को उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध ही नहीं रखें, जिससे वो आपसे बहस करने का कोई बहाना ही ना सोचें।








संबंधित समाचार