Suicide on FB Live: फेसबुक लाइव होकर फांसी पर लटका युवक, बचाने पहुंचे लोग तो हुआ कुछ ऐसा..

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या कर ली। जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 3 August 2020, 5:26 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया घाट जंगल में रविवार को एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या कर ली है। जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़कियों के साथ 12 युवकों ने किया ऐसा घिनौना काम, सुन कर कांप जाएगी रुह

जानकारी के मुताबिक कपिलवस्तु कोतवाली अन्तर्गत पुनियाहवा गांव निवासी 20 साल का युवक विजय पुत्र शिवप्रसाद रविवार को बाइक से घर से निकला। विजय बाइक से मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया घाट जंगल के पास पहुंचकर उसने अपनी बाइक खड़ी की और बीच जंगल में पहुंच गया। उसके बाद उसने फेसबुक पर लाइव होकर एक पेड़ पर चढ़कर प्लास्टिक के रस्सी के सहारे लटक गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में हुआ बिहार की महिला आईएएस पर जानलेवा हमला, जानिये क्या है पूरा मामला

फेसबुक लाइव पर लोगों ने उस वक्त उसे ऐसा करने से बहुत बार मना किया। लोग उसे बचाने के लिए उसके पास भागे पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी होते ही मोहाना थाने की पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने किस कारण ऐसा कदम उठाया इसकी जांच फिलहाल की जा रही है।

Published : 
  • 3 August 2020, 5:26 PM IST