

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के नज़दीक खूंटाघाट के नदी के भयानक बहाव में फंसे एक आदमी का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो देख हैरान रह जायेंगे आप। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के नज़दीक खूंटाघाट के नदी के भयानक बहाव में फंसे एक आदमी का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो देख हैरान रह जायेंगे आप।
खूंटाघाट डैम के फाटक खोले जाने से अचानक उफनते पानी के तेज बहाव में फंसा युवक घंटों लटका रहा पेड़ पर। वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रस्सी फेंक बचाया युवक को। वायुसेना के हेलीकॉप्टर के सहारे बचायी गयी जान, तेज धारा के बीच फंसे व्यक्ति को देखने जुटी भारी भीड़।