रमापति शास्त्री ने कहा, कुछ इस तरह होगा राम मंदिर का निर्माण

डीएन संवाददाता

योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर पत्थर तराशे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह से राम मंदिर का निर्माण संभव हो सकता है।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री


सुल्तानपुर: राम की नगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर विहिप सरीखे दल जो भी धारणा रखते हों लेकिन योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर पत्थर तराशे जा रहे हैं। राम मंदिर का निर्माण आपसी सामंजस्य से होना चाहिए, यही बेहतर होगा।

साथ ही मंत्री रमापति शास्त्री सुल्तानपुर नगर के 400 केवी गेस्ट हाउस पयागीपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं उन को दुरुस्त किया जाएगा, और जो अधिकारी नहीं सुधरेगा उसे हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मंत्री जी को नही पता है GST का फुल फार्म..

जल्द शुरू की जाएगी "मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना"

वही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं किसानों, नौजवानों, महिलाओं और प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई है।प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए "मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना" जल्द ही शुरू की जाएगी।

बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर किया मंत्री रमापति शास्त्री स्वागत

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के सुल्तानपुर पहुंचने पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा० एम०पी० सिंह, भाजपा नेता रामभवन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा, जिला मंत्री धर्मेंद्र बबलू, भाजपा नेता शिव शंकर आदित्य, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, अजय सिंह लौहर, गांधी सिंह, उपमा शर्मा, पूजा तिवारी, सुजीत  सिंह, सभासद अंकुर पाठक, सभासद दिनेश चौरसिया, जिपं सदस्य सुनील वर्मा, इंद्रदेव मिश्रा, अनिरुद्ध शुक्ला, अंकित अग्रहरी, मनोज चतुर्वेदी आदि ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।










संबंधित समाचार