

एक तरफ जहां केन्द्र सरकार जीएसटी का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है वही सरकार के कई मंत्रियों तक को GST के बारे में ठीक पता नही है। ऐसे में भला वे इसका प्रचार-प्रसार कैसे करेंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
एक तरफ जहां केन्द्र सरकार जीएसटी का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है वही सरकार के कई मंत्रियों तक को GST के बारे में ठीक पता नही है। ऐसे में भला वे इसका प्रचार-प्रसार कैसे करेंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूबे की कमान संभाले हुए 100 दिन पूरे हो गए। इस अवसर पर योगी के सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में सरकार के 100 दिन का लेखा जोखा प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी क्रम में महराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने गुरूवार को जिले का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: GST के विरोध में कल बंद रहेगा कानपुर
यह भी पढ़ें: कानपुर में जीएसटी के विरोध में सड़कों पर दौड़े वाहन
यहां इन्होंने अफसरों के साथ बैठक की फिर प्रेस वार्ता। जब प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री GST के बारे में बोल रहे थे उसी दौरान वहां पर मौजूद पत्रकारों ने मंत्री जी से GST का फुल फार्म पूछा। GST का फुल फार्म पूछने पर पहले तो मंत्री जी कुछ समय के लिए असहज हो गये फिर अगल-बगल वालों की मदद से किसी तरह GST का फुल फार्म बता पाये।