यूपी सरकार ने बकरीद को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस, नमाज और कुर्बानी के लिये बनाये ये नियम

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर योगी सरकार ने इस बार बकरीद को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नमाज और कुर्बानी के लिये भी नियम बनाये गये हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2020, 10:32 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को रोकने के लिये सोशल डिस्टेंशिंग को सुनिश्चित करने के मद्देनजर यूपी में बकरीद को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गयी है। यूपी की योगी सरकार ने बकरीद के मौके पर होने वाली नमाज और कुर्बानी के लिये भी नये नियम बनाये हैं। सरकार द्वारा सभी लोगों से इन नियमों का पालन करने की अपील की गयी है। 

सरकार ने नियमों के पालन कराने के लिये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को धर्म गुरूओं की भी मदद लेने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बकरीद के दिन राज्य में सामूहिक नमाज और खुले में कुर्बानी देने पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ेत मामलों को नियंत्रित करने के लिये सरकार ने यह फैसला लिया है। 

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी धर्मगुरुओं के जरिए सभी से बकरीद को घरों में ही मनाने की अपील की है। उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों और नोएडा व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे धर्मगुरुओं से कहें कि कहीं भी सामूहिक रूप से नमाज न अदा की जाए। 
 

No related posts found.