Share Market Update: शेयर बाजार पर भारी पड़ा कोरोना वायरस, सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुँह गिरे

डीएन ब्यूरो

येस बैंक और कोरोना वायरस के प्रभाव से देश के शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं। वर्तमान कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 300 अंक से अधिक औंधे मुँह नीचे आ गये।

सेंसेक्स
सेंसेक्स


मुंबई: येस बैंक और कोरोना वायरस के प्रभाव से देश के शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं। वर्तमान कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 300 अंक से अधिक औंधे मुँह नीचे आ गये।

यह भी पढ़ें: कोराेना का असर, उतार-चढ़ाव के बाद औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स

सोमवार को सत्र की शुरूआत में ही सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 37576.62 की तुलना में 626.42 अंक घटकर 37 हजार से नीचे 36950.20 अंक पर खुला। कारोबार के शुरू से ही चौतरफा बिकवाली का दबाव रहने से करीब 1200 अंक नीचे 36388.28 अंक पर आ गया। इसके बाद मामूली सुधार से 36427.44 अंक हो गया। यह स्तर शुक्रवार के बंद की तुलना में करीब 1150 अंक नीचे है।

निफ्टी भी कारोबार के प्रारंभ से ही बिकवाली के दबाव में रहा और 332 अंक नीचे 10657.95 अंक पर आ गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 लाल और चार हरे निशान में थे।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक टूटा

पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रही थी और शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का सेंसेक्स 893.99 अंक और निफ्टी भी 289.45 अंक लुढ़क कर क्रमश: 37,576.62 और 10,979.55 अंक पर बंद हुआ।(वार्ता) 










संबंधित समाचार