Yatharth Hospital and Trauma Care Services: यथार्थ हॉस्पिटल ने एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 16 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने फरीदाबाद स्थित एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 116 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने फरीदाबाद स्थित एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 116 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने सोमवार को बताया कि उसने खरीद के लिए प्रिस्टिन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और उसके शेयरधारकों के साथ निश्चित समझौता किया है।

वर्तमान में वह एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल संचालित करता है।

यथार्थ अस्पताल के पूर्णकालिक निदेशक यथार्थ त्यागी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारी कंपनी की उत्तर भारत क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है।’’

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वर्तमान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में अस्पताल संचालित करता है।

एशियन फिदेलिस अस्पताल में 175 बिस्तरों की क्षमता है, जिसे 200 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकता है।

यथार्थ अस्पताल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (दिसंबर-अक्टूबर) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 29.5 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में परिचालन आय भी बढ़कर 167 करोड़ रुपये हो गई।

 

No related posts found.