World Cup: मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करने में सफल रहे कुलदीप यादव , स्पिन गेंदबाजी रही काफी कारगर

डीएन ब्यूरो

भारतीय टीम के लिए मौजूदा विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी काफी कारगर रही है और धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद कुलदीप यादव ने शानदार वापसी कर यह जता दिया कि वह हर परिस्थिति में चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव


नयी दिल्ली: भारतीय टीम के लिए मौजूदा विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी काफी कारगर रही है और धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद कुलदीप यादव ने शानदार वापसी कर यह जता दिया कि वह हर परिस्थिति में चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

कुलदीप और रविंद्र जडेजा ने प्रतियोगिता में अब तक बीच के ओवरों में भारत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी इकाई बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हालांकि यह साफ हो गया किसी खास दिन किसी भी गेंदबाज को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

कानपुर के 28 साल के कलाई के स्पिनर के खिलाफ डेरिल मिशेल और रचिन रविंद्र ने आक्रामक रूख अपनाया तो इस गेंदबाज ने कई बार स्पिन की जगह तेज गेंद का सहारा लिया जो कारगर भी रहा। शुरुआती पांच ओवर में 48 रन लुटाने वाले कुलदीप ने वापसी करते हुए आखिरी पांच ओवर में दो विकेट झटके और इस दौरान सिर्फ 25 रन खर्च किये। उन्होंने टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को चलता किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुलदीप ने मिशेल को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया था लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका आसान कैच टपका दिया। भारत के पूर्व स्पिनर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने ‘ब्लैक कैप्स’ के खिलाफ कुलदीप की वापसी की सराहना की। उन्होंने  कहा, ‘‘वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। मैं कहूंगा कि यह अच्छी बात है कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ। वह अगले मैच के लिए बेहतर रूप से तैयार होगा।

यह भी पढ़ें | भारतीय महिला टीम की एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में एक और बड़ी जीत, जानिये ये बड़े अपडेट

उसने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट झटके नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम 300 से अधिक रन बना लेती। खुद एक स्पिनर होने के नाते सरनदीप का मानना है कि कुलदीप को रनों की परवाह किये बिना आक्रमण करना जारी रखना चाहिये।

सरनदीप ने कहा, ‘‘वह केवल आक्रमण कर सकता है, वह रन नहीं रोक सकता। उसकी ताकत विकेट लेना है। जब वह दबाव में होता है तो रोहित को भी उसका साथ देना होगा। चाहे वह कितने भी रन दे, उसका एकमात्र काम विकेट लेना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसके दूसरे स्पैल ने कल अंतर पैदा किया। वह इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सबसा बड़ा मैच विजेता है। इन पिचों पर रन रोकने का एकमात्र तरीका विकेट लेना है। यही कारण है कि टीमें भारत के खिलाफ 350 रन का स्कोर नहीं बना पाई हैं।’’ इस कलाई के स्पिनर ने अब तक पांच मैचों में 50 ओवर फेंक कर 4.74 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से आठ विकेट लिए हैं।

कुलदीप ने भी कई बार अपनी गेंदबाजी में की गयी तकनीकी बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है इससे उन्हें पिछले 18 महीने में अधिक सफलता मिली है। कुलदीप ने बताया कि उन्होंने हाथ की गति और कोण के इस्तेमाल पर काफी काम किया है।

सरनदीप ने कहा, ‘‘ वह गेंद को बेहतर तरीके से छोड़ रहा है। वह फुल लेंथ गेंदबाजी करता है ऐसे में उसके पास विविधताओं की कमी नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उसके खिलाफ क्रीज से निकल कर खेलने की योजना बनायी लेकिन कुलदीप दबाव में भी वहीं करते रहे जिसके लिए जाने जाते है।’’ मैच में अपनी 130 रन की पारी के दौरान कुलदीप के खिलाफ छक्के लगाने वाले डेरिल मिशेल ने कहा कि कुलदीप उनके अच्छे दोस्त है लेकिन मैदान पर उनसे निपटने के लिए मैंने जो योजना बनाई वह कारगर रही।

यह भी पढ़ें | किंग कोहली की क्लास बैटिंग के दीवाने हुए भारतीय हॉकी दिग्गज भी

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से कुलदीप को जानता हूं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। मैदान के बाहर हमारी अच्छी बनती है।  मेरे मैच के दौरान गेंदबाजों पर दबाव बनाने के तरीके खोजने की कोशिश करता रहता हूं।, यह सिर्फ उनके साथ ही नहीं है, यह हर उस गेंदबाज के बारे में है जिसका मैं सामना करता हूं।’’

मिशेल ने कहा, ‘‘ कुलदीप ने भारत के लिए पिछले कुछ वर्षों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें कुछ सफलता मिलते देखना अद्भुत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप मैदान में योजनाओं के साथ आते हैं, आप उन तरीकों के साथ आते हैं जिसमें आपको अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करना होता है।










संबंधित समाचार